जहानाबाद, सितम्बर 24 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के प्राचीन देवी मंदिर के समीप गली में रहने वाले अभिनंदन कुमार नामक एक व्यक्ति के घर में बुधवार की सुबह चोरी हो गई। उनके घर से 25 हजार नगद, कीमती मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और एक मंगलसूत्र चोर ले भागे। इस घटना के संबंध में उन्होंने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है जिसमें एक बच्ची और उसकी मां को आरोपित किया गया है। धरमपुर दक्षिणी गांव के मूल निवासी अभिनंदन कुमार ने पुलिस को बताया है कि वर्तमान में वे शहर के प्राचीन देवी मंदिर के बगल वाली गली में रहते हैं। बुधवार की सुबह उनके घर में चोरी हो गई। एक सीसीटीवी को खोला गया तो देखा कि एक बच्ची घर में थैला लेकर घुसी और उसकी मां बाहर खड़ी थी। उन्होंने पुलिस को बताया है कि बच्ची के माध्यम से महिला ने उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बहरहाल स...