बदायूं, मई 9 -- क्षेत्र के गांव कसेर में घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। गांव के रहने वाले वीरपाल पुत्र मनोहरलाल ने बृहस्पतिवार को थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया था कि वह गुरुवार सुबह गांव में अपने घर के अंदर बैठे हुए थे। तभी पड़ोस के सत्यवीर, रोहित, देवॠषि व नितिन पुत्रगण शेर सिंह इन लोगों ने अचानक से घर मे घुसकर वीरपाल पर हमला कर दिया। जिसमें वीरपाल और उनका बेटा जुगेंद्र घायल हो गए। आरोपी लोगों ने पीड़ित के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश जुटी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...