सासाराम, जुलाई 21 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। सोहगी गांव निवासी महिला रानी देवी ने अकेला पाकर घर में घुसकर मारपीट करने व चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन में कहा है कि सिसिरिया बिगहा स्थित नये मकान में अकेली बैठी थी कि उक्त गांव निवासी सरोज कुमार, अक्षय राम, एकमराम व सुरेश राम ने रविवार शाम में चारो घर में घुसकर मारपीट करने लगे और मुझे धक्का दे दिया। इस दौरान आलमारी में रखे पांच हजार रुपया निकाल लिया। हल्ला सुनकर पति व ससुर आये तो उन्हें भी मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसका इलाज रेफ़रल अस्पताल में कराया गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मारपीट मामले का प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...