प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 23 -- हथिगवां थाना क्षेत्र के साजा समसपुर गांव निवासी माधुरी देवी पत्नी रमेश कुमार ने न्यायालय में वाद दायर किया। बताया कि 31 अक्तूबर 2025 की सुबह करीब सात बजे जमीन की रंजिश में कुछ लोग उसके घर चढ़ आए और गालियां देते हुए मारने पीटने लगे। वह जान बचाने को घर के भीतर भागी तो वह लोग घर में घुसकर उससे अभद्रता करते हुए मारा पीटा। उसका बेटा दीपू बचाने पहुंचा तो उसे भी मारा पीटा और घर के सारे सामान लाठी डंडे से तोड़ दिए। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते चले गए। पीड़िता माधुरी देवी की तहरीर पर पुलिस ने राजेन्द्र पटेल, केवला देवी, नवीन पटेल, अनूप पटेल, अभिषेक पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...