मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सिकंदरपुर भौजी टोला में घर में घुसकर सोनू कुमार और उसकी मां को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। घटना रविवार शाम की है। फिलहाल एसकेएमसीएच में दोनों का इलाज चल रहा है। बेटे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय एक नशेड़ी युवक पर चाकू मारने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि घटना से पूर्व पुलिस ने उस इलाके में छापेमारी की थी। पुलिस के निकलते ही आरोपी युवक ने पुलिस से मिलकर छापेमारी करवाने का आरोप लगाते हुए सोनू कुमार के घर मे घुसकर उसपर चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई उसकी मां को भी हमलावरों ने चाकू मार दिया। स्थानीय लोगो के जुटने के बाद आरोपित वहां से भाग निकला। आसपास के लोगों ने दोनों को उठाकार अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया कि जख्मी सोनू के पेट और मां के हाथ के कई...