मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के योगिया मठ मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने घर मे घुसकर जबरन तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप लगाया है। घटना शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे की है। महिला ने नगर थाने एफआईआर कराई है। इसमें वार्ड पार्षद व उसके पति सहित कई अन्य को नामजद किया है। एफआईआर में बहू के साथ छेड़खानी और गहने व रुपए छीनने का भी आरोप है। पीड़िता ने कहा है कि स्थानीय लोग जुटे तो आरोपित भाग निकले। इधर, नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद का सामने आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...