अररिया, नवम्बर 5 -- नरपतगंज, एक संवाददाता नरपतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा घर में घुसकर 20 वर्षीय छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़िता छात्रा द्वारा मंगलवार शाम नरपतगंज थाना पहुंचकर युवक को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को 20 वर्षीय छात्रा अपने घर में अकेली थी। इसी बीच बाइक सवार युवक ने घर पहुंच कर जबरन दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया। छात्रा के चिल्लाने की आवाज पर लोगों ने पहुंचकर आरोपी युवक को पकड़ लिया लेकिन युवक चकमा देकर भागने में सफल रहा। ग्रामीणों के द्वारा आरोपी युवक के बाइक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। छात्रा के आवेदन पर पंजरकट्टा निवासी 21 वर्षीय सोनू कुमार पिता दिनेश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज क...