लखीमपुरखीरी, जून 12 -- मैलानी थाना क्षेत्र के संसारपुर में रहने वाले एक युवक पर पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने घर मे घुसकर दस हजार की नगदी चुराने व महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। तहरीर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। तहरीर में कहा है कि बीती रात उनके पड़ोस में ही रहने वाला युवक रात में अंधेरे का फायदा उठा कर उनके घर घुस आया। जिसके बाद कमरे में रखी आलमारी में दस हजार रुपए की नगदी पार कर दी। कमरे में सो रही उनकी बहू की आहट पाकर नींद खुल गई। शोर मचाने पर आरोपी आरोपी ने उनकी बहू का मुंह दबा कर धक्का दे कर गिरा दिया और मौके से भाग निकला। पीड़ित छोटेलाल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...