गोरखपुर, अप्रैल 26 -- झंगहा/चौरीचौरा। थानाक्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव के बौरिहवां निवासी अजीत कुमार मौर्या ने अपने पट्टीदारों पर घर में घुसकर मारने-पीटने का आरोप लगाया है। झंगहा पुलिस ने रामाकांत, रामानंद, रामानुज, आदित्य मौर्या व अशोक मौर्या के विरुद्ध केस दर्ज किया है। अजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि पट्टीदारों से खेत के रास्ते से आवागमन बंद रहने का समझौता हुआ था। लेकिन पट्टीदार समझौते की बात नहीं मान रहे हैं। पट्टीदारों ने घर में घुसकर उन्हें, उनकी पत्नी, उनके बुजुर्ग पिता रामनयन मौर्या, माता, पत्नी को लोहे के राड से मारपीट कर घायल कर दिया। मारने-पीटने से वे बेहोश हो गए थे। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...