संवाददाता, अक्टूबर 1 -- यूपी के कानपुर के नजीराबाद के जवाहर नगर में एक तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर में बने बाथरूम में छोटे भाई की लाश सात दिन तक सड़ती रही और बड़े भाई को जरा सी भनक तक नहीं लगी। इतना ही नहीं छोटे भाई के साथ रहने वाली दिव्यांग बहन को भी घटना की जानकारी नहीं हो पाई, बल्कि वह चूहा मरने पर दुर्गंध उठने की बात कहती रही। गनीमत रही कि द्वितीय तल में रहने वाले एक शख्स ने अनहोनी कि आशंका को देख बड़े भाई को कमरा और बॉथरूम चेक करने की सलाह दी, जहां बॉथरूम में छोटे भाई का शव औंधे मुंह पड़ा था। जवाहर नगर में रहने वाले सुनील पाठक उर्फ सप्पू घर के पास स्थित शनि साईं मंदिर खाटू श्याम मंदिर के प्रबंधक के अलावा आरटीओ एजेंट हैं। तीन मंजिला मकान के अगले हिस्से में वह पत्नी नीलम, बेटी दिव्या और बेटा दिव्यांश के साथ रहते थे। जबकि मकान के प...