नई दिल्ली, अगस्त 5 -- बेटी और पिता का रिश्ता बहुत ही खास और अनोखा होता है। ये रिश्ता प्यार, भरोसे और अपनेपन से भरा होता है। जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती है, तो इस रिश्ते को और भी मजबूती की जरूरत होती है। खासकर जब बेटियां 15 से 18 साल की उम्र में पहुंचती हैं, वो शारीरिक और मानसिक रूप से कई बदलावों से गुजर रही होती हैं। ऐसे समय उन्हें सबसे ज्यादा अपने पिता के प्यार-दुलार और सहारे की जरूरत होती है। अगर पिता उम्र के इस दौर में बेटी के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं, तो वो हर मुश्किल का सामना आत्मविश्वास के साथ कर पाती हैं। बेटियां इस उम्र में हों तो पिता के कुछ छोटे-छोटे कदम उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। चलिए जानते हैं पिता ऐसे क्या-क्या काम कर सकते हैं।खुलकर बातचीत करना है जरूरी 15 से 18 साल की उम्र में बेटियों के मन में कई सवाल और इमोशंस...