मिर्जापुर, अगस्त 21 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद l चील्ह थाना क्षेत्र के श्रीपट्टी गांव में मंगलवार की रात 10:00 बजे मेवा लाल प्रजापति के घर में 15 फुट का विशालकाय अजगर दिखने से हड़कंप मच गया l घर वालों के शोर शराबा मचाने पर आसपड़ोस के लोगों की मौके पर लो भीड़ जुट गई । और अजगर को देखते ही हर किसी की घिघी बध गई l ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सूचना देकर वन विभाग को अजगर निकलने की खबर दी l अजगर निकलने की खबर पर वन दरोगा मनोज कुमार, आलोक पटेल, संजीव सिंह वनरक्षक,सुनील कुमार और वीरेंद्र यादव ने आधा घंटा रेस्क्यू कर अजगर को किसी तरह बोरे में बंद किया l तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू के दौरान अचानक अजगर के हमले से वन कर्मी विरेंद्र यादव मामूली रूप से ज़ख्मी हो गए l साथी वन कर्मियों ने जख्मी वनकर्मी का मंडलीय अस्पत...