नई दिल्ली, जून 12 -- शोभिता धूलिपाला का लेटेस्ट लुक काफी वायरल हो रहा है। पति नागा चैतन्य के भाई के रिसेप्शन में सु्र्ख लाल साड़ी में रेडी शोभिता किसी नई नवेली दुल्हन से कम नहीं लग रहीं। वहीं उनका ये लुक उन गर्ल्स के लिए भी इंस्पिरेशन है जो शादी के बाद किसी फंक्शन में रेडी होना चाहती है। गॉर्जियस एंड मिनिमम लुक के साथ अपनी नई शादी का हिंट देते हुए रेडी होना है तो शोभिता के इस लुक को जरूर कॉपी कर लें। देखें क्या है शोभिता के लुक की खासियत।सुर्ख रेड साड़ी ने चुराई लाइमलाइट रिसेप्शन पार्टी में शोभिता धूलिपाला ने ब्राइट रेड कलर की साड़ी को चुना। सैटिन सिल्क फैब्रिक की साड़ी जिस पर स्लीक गोल्डन बॉर्डर लगा है। मिनिमल येट एलिगेंट लुक दे रहा। वहीं साथ में मैच किया हैवी गोल्डन हैंगिग्स वाला ब्लाउज साड़ी को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है।हॉल्टर नेक ब्लाउज ...