मधेपुरा, नवम्बर 24 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि । नगर पंचायत वार्ड 14 में करीब चाऱ माह पहले एक घर से हुई लाखों रुपये की चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो सका है। भीषण चोरी की घटना का खुलासा नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई करने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है। मालूम हो 17 जुलाई की रात नगर पंचायत वार्ड 14 स्थित एक बंद घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया था। चोरों ने ताला तोड़कर घर में राखे जेवरात सहित लाखों रुपये का सामान चुरा ले गया। मामले में पीड़ित गृहस्वामी ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया था। गृहस्वामी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना में घर से करीब 16 लाख रुपए के जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी की गयी थी। गृहस्वामी ने कहा कि घटना के चार महीने बीतने के बाद भी पुलिस न तो गिरो...