लखीमपुरखीरी, सितम्बर 2 -- लखीमपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली के गांव हाजीपुर ओदरहना निवासी मोअज्जम उर्फ मोजम अली के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। चोर यहां से जेवरात और एक मोबाइल चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पकड़े गए दोनों आरोपियों का पुलिस ने चालान भेजा, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। सदर कोतवाली के गांव हाजीपुर ओदरहना निवासी मोअज्जम उर्फ मोजम अली के घर 15 जून की रात चोरी हुई थी। चोरों ने घर के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था। चोर घर से मटर माला सोने का, झाले सोने के, दो जोडी पायल चांदी की, कान की बाली सोने की, 35 हजार रुपये नगद और एक सोने की टप व मोबाइल फोन, बर्तन, कपड़े उठा ले गए थे। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस...