सीवान, जुलाई 4 -- महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के महाराजगंज शहर मुख्यालय स्थित वार्ड संख्या दो पुरानी मठिया पसनौली मोहल्ला के एक घर से संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया गया। घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सोए थे। अचानक जब सुबह उठे तो देखा कि छत पर संदिग्ध अवस्था में युवक पड़ा हुआ है। सभी लोग पास में गए तो पता चला कि युवक की मौत हो गई है। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जैसे ही इस घटना की जानकारी 112 को टीम को लगी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी। मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के शहर मुख्यालय के वार्ड संख्या 2 के पुरानी मठिया पसनौली निवासी करण कुमार के रूप में की गई है। इधर घटना के बाद पूरे परिजन में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि आख...