आगरा, नवम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक अधेड़ का शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटका मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक सोमवार की सुबह परिवार के लोग सोकर उठे तो कुलदीप उर्फ बबलू पुत्र विजय सिंह निवासी गोपालपुर सहावर अपने कमरे से बाहर नहीं दिखा। इसके बाद परिजनों ने कुलदीप के कमरे में झांककर देखा तो कमरे में फांसी के फंदे पर कुलदीप का शव लटका हुआ था। कुलदीप का शव देख परिजनों में चीखपुकार शुरू हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य संकलित किए हैं। इंस्पेक्टर चमन कुमार गोस्वामी ने बताया कि पुलिस ने शव क...