आरा, जून 15 -- कोईलवर, एक संवाददाता। देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट अंडर ग्रेजुएट के परिणाम में बीरमपुर की खुशबू ने 720 में 537 अंक प्राप्त किया है। कोईलवर प्रखंड के बीरमपुर निवासी रामाकांत चौधरी और सुनीता देवी की 18 वर्षीया पुत्री को सामान्य वर्ग के ऑल इंडिया रैंक में 19125 रैंक और सामान्य वर्ग के ईडब्लूएस कैटेगरी में 2144 रैंक मिला है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के पिता रामाकांत चौधरी और मां सुनीता ने बताया कि उन्होंने पैसे की कमी के कारण अपनी बेटी को अब तक किसी भी कोचिंग संस्थान में नहीं भेजा। गांव के घर में बैठकर विज्ञान की बारीकियों को सीखने की ललक ने उसे मेडिकल परीक्षा में अच्छा रैंक दिलाने में मदद की। पहले ही प्रयास में बिटिया के डॉक्टर बनने की बाबत घर वालों ने कहा कि खुशबू को डॉक्टर बनने का सपना था। हालांकि पहली ही बार...