बरेली, फरवरी 7 -- बरेली जिले के बाकरगंज में चल रहे अवैध मांझा फैक्ट्री में कांच व गंधक-पोटाश का मिश्रण तैयार करते समय विस्फोट इतना तेज हुआ कि अतीक और फैजान के शवों के चीथड़े उड़ गए। उन दोनों के शव धमाके वाली जगह से करीब पांच मीटर दूर जाकर गिरे। सरताज भी गंभीर रूप से झुलसकर घायल हुआ। पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। अतीक रजा खां के घर में नीचे एक कमरे में मांझे का स्टॉक है। बरामदे में मांझे में लगने वाला मिश्रण समेत अन्य सामान तैयार होता है। इसके बाद खुली जगह में बने अड्डे पर मांझा बनाया जाता है। घर की पहली मंजिल पर अतीक का परिवार रहता है। घटना के वक्त उनकी पत्नी फरीन, बेटियां इकरा व खुशबू और बेटा लारिफ ऊपर के कमरे में थे। नीचे अतीक, फैजान और सरताज काम कर रहे थे। तभी विस्फोट हो गया। परिवार वाले और आसपास क...