रुडकी, अगस्त 5 -- कस्बा निवासी एक किसान के खेत में नलकूप के कमरे का दरवाजा तोड़कर सामान चोरी करते हुए दो चोरों में से किसान ने एक चोर को दबोच लिया। जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। पीड़ित किसान ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बा निवासी किसान राजपाल सिंह मंगलवार सुबह करीब पांच बजे अपने खेत में गया। जहां किसान ने देखा कि खेत में बने नलकूप के कमरे से दो युवक बिजली का सामान लेकर भागने की फिराक में है। किसान ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया, जिसमें से एक आरोपी छुटकर फरार हो गया। किसान ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को थाने ले आई। किसान ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। थाना निरीक्षक अजय सिंह का कहना है कि पकड़े गए चोर के आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ करने के बाद आरोपी के खिलाफ ...