नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली भारतीय मुद्रा छापने और उसे दिल्ली-उत्तर प्रदेश में फैलाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में राकेश अरोड़ा, रवि अरोड़ा और विवेक कुमार मौर्य शामिल है। उनके पास से 3.24 लाख मूल्य की नकली भारतीय मुद्रा और नोट बनाने की सामग्री बरामद की है। अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि एक संगठित गिरोह दिल्ली और पश्चिमी यूपी में नकली नोटों की आपूर्ति कर रहा है। सूचना पर विशेष टीम गठित की गई, टीम ने सबसे पहले विजय नगर इलाके से राकेश अरोड़ा को दबोचा। तलाशी में उसके पास से एक लाख मूल्य के 500-500 रुपये के जाली नोट बरामद हुए। आरोपी के मोबाइल की जांच में उसके नेटवर्क और सहयोगियों की जानकारी मिली। पूछताछ में राकेश ने बताया...