गंगापार, मई 6 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रांसफॉर्मर के माध्यम से घर में हाईवोल्टेज करंट दौड़ने से एक युवक की दुखद मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम छा उठा। युवक परिवार का सबसे बड़ा बेटा तथा कमाऊ पुत्र था। मांडा थाना क्षेत्र के हाटा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित दोहथा गांव निवासी 29 वर्षीय राहुल कुमार बेनुवंश के घर में सोमवार आधी रात अचानक बिजली के बोर्ड से धुआं निकलता देख चार्ज में लगा मोबाइल बोर्ड से निकालने के चक्कर में बिजली के करंट के चपेट में आने से राहुल बुरी तरह झुलस गया। परिवार के लोग राहुल को लेकर भारतगंज कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल गये, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक के पिता बसंत लाल शिक्षामित्र हैं। पुत्र के मौत की खबर से परिवार में कोहराम छा उठा। युवक की पत्नी कुसुम देवी, मां धनपत्ती देवी,...