अमरोहा, नवम्बर 4 -- हसनपुर। क्षेत्र के गांव कालका वाली डगरौली निवासी सोमपाल सिंह अपने परिवार के साथ पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहते हैं। उनके घर पर उनकी भतीजे की बहू कुसुम रहती है। सोमवार को कुसुम ने घर के कमरे में बनी स्लैब पर काला नाग बैठा देखा तो शोर मचा दिया। गांव के तमाम लोग मौके पर जुट गए। सूचना पर करीब पांच घंटे बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। रेंजर नरेश कुमार ने बताया कि घर से नाग रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...