बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- घर में सो रहे ग्रामीण को उठाकर अज्ञात बदमाश कार में डालकर ले गए। पीड़ित पत्नी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर मदद की गुहार लगाई। अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सलामतपुर के माजरा नेता नगर निवासी मौसमी खातून पत्नी विपिन कुमार उर्फ कलुआ ने कोतवाली में तहरीर देकर अवगत कराया है, कि 15 नवंबर सुबह 4:00 बजे वह परिवार सहित घर में सो रही थी। तभी अचानक किसी ने दरवाजा खटखटाया। उसके पति विपिन ने गेट खोला तभी अज्ञात बदमाश उसे गाड़ी में खींचकर साथ लेकर फरार हो गए। पीड़िता तथा उसके बच्चे काफी परेशान है। पीड़िता ने पुलिस से उसके पति की तलाश करने की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि मामला गुमसुदा का प्रतीत हो रहा है, जाँच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...