कौशाम्बी, मई 5 -- संदीपनघाट थाना क्षेत्र के बदनपुर घाट गांव के रिटायर्ड माइंस कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संदीपनघाट के बदनपुर घाट निवासी 65 वर्षीय रामसुरेमन उर्फ लाला कोयला खदान में कर्मचारी थी। रिटायर्ड होने के बाद वह गांव में परिजनों के साथ रह रहे थे। रविवार की दोपहर को रामसुरमेन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि राम सुरेमन बीमार था। प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हुई है। वहीं गांव में चर्चा है कि राम सुरेमन को दोपहर में पीटा गया था। हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। संदीपनघाट एसओ विजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रकरण बीमा...