प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- घर में सो रहे मासूम की उंगली में जहरीले जंतु ने काट लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के विरौती गांव निवासी रवि शंकर पाल व उसकी पत्नी कविता जन्म से मूकबधिर है। उनको दो बेटे हैं। बड़ा बेटा सागर पांच वर्ष, छोटा तनमय साढ़े तीन वर्ष का हैं। पिता रवि शंकर अपने चाचा राजकुमार के साथ गुजरात के सूरत शहर में रहकर सिलाई का काम करता है। घर पर उसकी पत्नी बच्चों के साथ रहती है। बीती रात खाना पीना खाकर कविता अपने दोनों बच्चों के साथ घर में सो रही थी। इस दौरान उसके छोटे बेटे तन्मय के दाहिने हाथ की उंगली में जहरीले जंतु ने काट लिया। भोर में करीब चार बजे जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो कविता को जानकारी हुई। परिजन उसे लेकर सीएचसी पट्टी पहुंचे। यहां से उसे मे...