सीतापुर, अगस्त 7 -- सीतापुर, संवाददाता। अटरिया थाना क्षेत्र के नीलगांव में मंगलवार रात करीब दो बजे घर के अंदर पक्के मकान में परिवार के साथ सो रहे भाई-बहन को सांप ने काट लिया। परिजन उन्हें निजी अस्पताल में ले गए। लेकिन तब तक भाई-बहन की मौत हो चुकी थी। हालांकि परिजन अभी भी बच्चों का उपचार कराने के प्रयास में हैं। ग्राम नीलगांव निवासी वैष्णवी (10) व भाई मनू (8) पुत्र दीपू नागर प्राथमिक विद्यालय नीलगांव प्रथम में कक्षा तीन व कक्षा दो में पढ़ते थे। दोनों भाई-बहन परिजनों के साथ घर पर सो रहे थे। रात करीब दो बजे वैष्णवी के चिल्लाने पर परिजन उठे। वैष्णवी ने परिजनों को बताया कि उसे किसी कीड़े ने काट लिया। परिजनों को एक चूहा कमरे में दिखाई दिया तो परिजनों को राहत मिली। मगर इसी समय मनू ने भी कीड़े काटने की बात बताई। जिस पर परिजन दोनों बच्चों को निजी ...