लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- महेशपुर। थाना हैदराबाद के गांव द्वारिका गंज में बंदरो ने कमरे मे सो रहे बालक पर हमला कर दिया। बंदर के हमले से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत मे परिजन सीएचसी गोला ले गये। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना हैदराबाद के गांव द्वारिका गंज निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य सर्वेश कुमार का 10 वर्षीय पुत्र आर्यन घर के कमरे मे सो रहा था कि अचानक बंदर कमरे में घुस गए और सो रहे आर्यन पर हमला कर दिया। बच्चे का शोर सुनकर जब परिजन कमरे मे गये तो किशोर बुरी तरह घायल हो चुका था। आनन फानन मे परिजन उसको गोला सीएचसी ले गये। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गौरतलब है कि महेशपुर सहित आस पास के दर्जनों गावों में बंदरों की दहशत चरम सीमा पर है। बंदर दर्जनों लोगो को घायल कर चुके है।

हिंदी ...