नोएडा, जून 8 -- तीन सगे भाइयों ने साथियों संग मिलकर मारपीट की कई लोगों को चोट लगी, शिकातय पर मुकदमा दर्ज ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बुंदेलखंड मोहल्ले में शुक्रवार की रात घर में सो रहे एक परिवार पर दूसरे मोहल्ले के लोगों ने हमला किया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि तीन सगे भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडे से मारपीट की। मारपीट में कई लोगों को चोट आई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बुंदेलखंड मोहल्ले के रहने वाले गोपाल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात उसका परिवार घर में सोया हुआ था। आधी रात को रावल पट्टी मोहल्ले के रहने वाले तीन सगे भाई समीर, समर और अनस ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर पर हमला बोल दिया। परिवार के लोगों को लाठी डंडे से पीटा । पड़ोस के लोग बीच बचाव में आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। मारपीट में कई...