संवाददाता, सितम्बर 28 -- यूपी के बांदा में एक दिव्यांग किसान की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बांदा के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के हड़हा गांव निवासी दिव्यांग किसान की शुक्रवार रात को घर में सोते समय दो गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। बेटे ने जमीन के विवाद में परिवार के ही लोगों पर हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार हड़हा गांव निवासी एक हाथ और पैर से दिव्यांग 50 वर्षीय मंसूर खान किसानी करता था। उसने गांव से 500 मीटर दूरी पर खेत में ही आलीशान घर बना रखा था। बेटे मासूक ने बताया कि शुक्रवार रात खाना खाने के बाद पिता मंसूर घर के बरामदे में सो गए। यह भी पढ़ें- स्कूल वैन चालक ने 10वीं की छात्रा से की छेड़छाड़, भेजा था अश्लील मैसेज, गिरफ्तार बेटे ने कहा ...