गाजीपुर, जून 28 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। मरदह थाना के घरिहा गांव में शुक्रवार की रात्रि घर के बाहर बरामदे में सो रहे भीम यादव एवं उनकी पत्नी फेंकनी देवी को बाइक सवार हमलावरों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पति-पत्नी ने बचाव के लिए जब शोर मचाया तो बदमाशों ने दोनो को लक्ष्य कर असलहे से फायर कर दिया। इसके बाद सभी मऊ की तरफ फरार हो गए। गोली दीवाल पर लगने से दोनों बच गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मरदह पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। पीड़ित भीम यादव ने बताया कि हमलावरो में एक आजमगढ़ का उनके किसी रिश्तेदारी का रहने वाला है। घर के लड़कों से कुछ दिन पूर्व उससे मोबाइल पर गाली गलौज हुई थी। इसको लेकर ही उसने रात्रि में जानलेवा हमला और मारपीट फायरिंग की है। गोली लगने का निशान घर के दरवाजे एवं खिड़की पर बना हुआ है। सुबह तीन कारतूस के खोखे घटना...