संवाद सूत्र, अगस्त 13 -- बिहार में कपल को घऱ से घसीट कर ले जाया गया और फिर उनपर हथौड़ी से हमला किया गया। दरभंगा जिले में सिमरी थाना क्षेत्र की बनौली पंचायत के धनकौल गांव में सोमवार देर रात घर में सो रहे दंपती पर बदमाश ने हथौड़ी से हमला कर दिया। इसमें पति राम लक्षण सहनी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सुनैना देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। उन्हें डीएमसीएच ले जाया गया। वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। सिटी एसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपित कौशल कुमार सहनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी को भी जब्त कर लिया है। कौशल मृतक के घर से दो सौ मीटर दूर रह रहे राजकुमार सहनी का पुत्र है। सिटी एसपी के साथ एसडीपीओ सदर टू एसके सुमन...