मुरादाबाद, जून 1 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाकर थाना भगतपुर में तहरीर दी है। भगतपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी राहुल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। युवती के अनुसार शनिवार की रात वह अपने घर में सो रही थी। इसी बीच 11 बजे आरोपी राहुल उसके पास आ गया और छेड़खानी करने लगा। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसी बीच शोर सुनकर युवती का भाई जाग गया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने उसके भाई पर चाकू से हमला कर दिया और धमकता हुआ भाग गया। इसके बाद युवती के परिजन शिकायत देकर आरोपी के घर पहुंचे तब उसके परिजनों ने गाली गलौज व मारपीट की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...