प्रयागराज, जुलाई 17 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक मोहल्ले में महिला से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़िता की तहरीर के मुताबिक मंगलवार की रात वह अपने कमरे में सो रही थी। देर रात पड़ोस का एक युवक उसके कमरे में घुस आया। जोर जबरजस्ती करने लगा। महिला ने शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने मुंह दबा दिया। किसी तरह महिला ने अपने आप को छुड़ाकर शोर मचाया तब परिवार के अन्य लोग आ गए। आरोपी की पकड़ कर पिटाई की। उसके पिता को फोन कर बुलाया तो वह उसे छुड़ा ले गया। चौकी इंचार्ज नई झूंसी हरिशंकर मिश्रा ने मामले को संदिग्ध बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...