महाराजगंज, अगस्त 6 -- झनझनपुर। चौक निवासी एक महिला ने अपनी बहू के घर से अचानक लापता होने की शिकायत पुलिस से की है। बताया कि उसकी बहू सोमवार की शाम को खाना बनाई और सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए। मंगलवार की सुबह देर तक बहू नहीं बाहर आई तो वह उसके कमरे में गई। अंदर देखा तो वह नहीं थी। अगल-बगल पूछताछ के बाद कहीं पता न चलने पर पुलिस से शिकायत की। एसओ ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि महिला की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...