मैनपुरी, जून 2 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जखौआ में जमीनी विवाद में घर में सो रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करके भाग रहे एक आरोपी को परिजनों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है। घटना सोमवार तड़के 2 बजे की है। ग्राम जखौआ निवासी 45 वर्षीय रानी देवी पत्नी महेश चंद्र अपने घर में सो रही थी। रात 2 बजे के करीब गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। गोली चलने की आवाज सुनकर मृतका के पुत्र जाग गए और हत्याकर भाग रहे एक आरोपी को तमंचे के साथ दबोच लिया। सूचना पाकर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी संगम पुत्र नौरतन सिंह निवासी तौसईया थाना जसरथपुर...