फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। लक्कड़पुर स्थित सुशील कॉलोनी में मंगलवार शाम घर में सो रही महिला को उसके पति ने सब्जी बनाने वाली चाकू से वारकर घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार घायल महिला की पहचान मूलरूप से बिहार के किशनगंज निवासी समैरून के रूप में हुई है। वह अपने बच्चे और छोटे भाई के साथ घरेलू विवाद के चलते पति से अलग रह रही है। वह घरों में घरेलू सहायिका काम करती है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि मंगलवार शाम वह काम से लौटने के बाद अपने कमरे में सो गई थी। इस दौरान उसका पति अनीश आया। उसने बेटी से पानी मंगाया। पानी पीने के बाद उसने बेटी को बाहर भेज दिया। कुछ देर बाद अनीश घर में रखे सब्जी बनाने वा...