रुद्रपुर, नवम्बर 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शुक्रवार देर रात ट्रांजिट कैंप स्थित एक साइकिल की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि अंदर रखा सारा सामान जल गया। घटना के समय दुकान मालिक अपने घर पर परिवार के साथ सो रहा था। जब उसे जलने की बदबू आई, तब जाकर आग की जानकारी हो सकी। परिजनों और पड़ोसियों ने घरों व नाली के पानी से आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। सुरेश कुमार निवासी ट्रांजिट कैंप श्मशान घाट रोड ने बताया कि उनके घर के भीतर ही साइकिल व पंखा रिपेयरिंग की दुकान है। शुक्रवार देर रात काम खत्म कर वह दुकान बंद कर घर चले गए। खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो गया। कुछ देर बाद अचानक जलने की बदबू आने पर वह उठे और दुकान के पास पहुंचे तो शटर से धुआं निकलता दिखाई दिया। शटर उठाकर देखा तो आग भड़क चुकी थी। परिवार ...