बिजनौर, अगस्त 9 -- मंडावली क्षेत्र के श्यामीवाला गांव में गुरुवार रात अज्ञात लोगों ने घर में सोते युवक की धारदार हथियार से हत्या कर डाली। हत्यारोपी घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य दरवाजे से फरार हो गए। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी होने पर गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर एसपी, एएसपी सिटी ने पहुंचकर जांच पड़ताल जबकि फॉरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किए। सीओ नितेश प्रताप ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। Rs. मंडावली थानांतर्गत गांव श्यामीवाला में अशोक (32 वर्ष) पुत्र चंद्रपाल घर में सो रहा था। परिजनों के अनुसार गुरुवार देर रात कुछ अज्ञात लोग छत के रास्ते घर में घुसे और सोते हुए अशोक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। दूसरे कमरे में उसके भाई-भाभी, बहन व मां सो...