देवघर, फरवरी 25 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के चोपा गांव में चोरों ने रविवार रात अशोक कुमार के घर से नकदी समेत लाखों रुपए के आभूषण की चोरी कर ली। सोमवार अहले सुबह घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने मामले की जानकारी थाना में दी। सूचना पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की। उसके बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने घर के पीछे की खिड़की और ग्रील काटकर चोरी की। चोरों ने घर से 1 लाख 50 हजार रुपए नकद के अलावा 23 लाख 50 हजार रुपए के आभूषण चुरा लिया। घर में देखने पर खिड़की और ग्रील टूटी मिली। घर का सामान बिखरा पड़ा था और आलमारी का लॉक टूटा था। लॉकर में रखे आभूषण व नकदी गायब मिले। पीड़ित ने बताया कि बेटी की शादी अप्रैल माह में होनी है। उसी के लिए रुपए व आभूषण खरीदकर घर में ...