जहानाबाद, अप्रैल 16 -- टेहटा थाना के सरेन गांव में हुई घटना, परिवार में मातम पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन गांव के निवासी 25 वर्षीय एक युवक सोनू दास पर मंगलवार की रात मकान का छत टूटकर गिर गया जिससे उनकी जान चली गई। मृत युवक गांव के निवासी दीनानाथ दास के पुत्र थे। बुधवार को युवक के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंपा गया। इस घटना से युवक के घर में मातम पसर गया। महिलाएं और पुरुषों का रो - रोकर बुरा हाल था। इस घटना के संबंध में उनके पिता दीनानाथ दास का कहना है कि वे लोग गरीब हैं। उनका मकान भी काफी कमजोर हालत में है। एक सप्ताह के भीतर दो बार आंधी - पानी आ गई थी जिसका प्रभाव मकान पर पड़ा था। जिस कमरे में उनका बेटा सोनू सोया हुआ था उसका छत कमजोर था। छड़...