आदित्यपुर, अक्टूबर 5 -- आदित्यपुर। आरआईटी थाना अंतर्गत वास्तु विहार कॉलोनी में रविवार की रात एक दर्दनाक घटना हुई है। सिंप्लेक्स संख्या 65 में सोते समय एक बुजुर्ग महिला को विषैले सांप ने हाथ में डंस लिया। घटना के बाद परिजन उन्हें आनन- फानन में टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) लेकर पहुंचे, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे वास्तु विहार क्षेत्र में दहशत फैल गई है। निवासियों ने बताया कि इलाके में साफ- सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सांप के आने का खतरा बढ़ गया है। इससे पहले भी लोगों ने खुले चेंबरों और गंदगी को लेकर प्रबंधन से शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। वास्तु विहार कल्याण समिति ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और महिला के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। समिति ने सभी निवासियों से अपील की...