सुपौल, जुलाई 18 -- सदर थाना क्षेत्र के सुखपुर वार्ड 1 में बुधवारा रात करीब 1 बजे की घटना 10 तोला सोना और 45 तोला चांदी के जेवरात समेत मोबाइल व साड़ी भी ले गये चोर नींद खुलने से चोरी की हुई जानकारी, घर से दूर फेंका मिला बक्सा-पेटी सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के सुखपुर वार्ड 1 गौड़ीपुर टोला में अजय झा के घर भीषण चोरी हो गई। पिछले दरवाजे से अहाते में आए और कमरे का दरवाजा तोड़कर चोरों ने बक्शा-पेटी से 10 तोला सोना और 45 तोला चांदी के आभूषण, 95 हजार कैश समेत करीब 10 लाख की संपत्ति उड़ा ली। घटना के वक्त घर में अजय की मां अकेले सोई थी। अजय और उसके पिता सुखपुर तल्हिेश्वर मंदिर के पास दुकान में सोए थे। इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये। घटना बुधवार देर रात की है। गुरुवार अल सुबह जब अजय की मां की नींद खुली तो टूटे हुए...