सहारनपुर, सितम्बर 13 -- थाना तीतरों क्षेत्रांतर्गत एक किशोरी संदिग्ध हालत में घर से गायब हो गई। विरोध में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कस्बे में एकत्र हुए और थाने पहुंचकर घेराव किया। चेतावनी दी कि किशोरी जल्द बरामद नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी शुक्रवार रात घर में सोई हुई थी। किशोरी के पिता ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि रात में पड़ोसी तीन युवक घर में घुसे और उसकी बेटी का अपहरण कर ले गए। शनिवार सुबह होने पर बेटी को कई जगह पर तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली। जानकारी करने पर पता चला कि उसे युवक ले गए हैं। लड़की का पिता और भाई जब आरोपी युवकों के घर पहुंचे, तो उल्टे उनके साथ मारपीट की गई। लड़की के बारे में जानकारी मिलने के बाद आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता गांव में पहुंचे। आजाद समाज पार्टी के नेतृत...