सोनभद्र, दिसम्बर 28 -- जुगैल क्षेत्र एक गांव में 21 दिसंबर की रात घटना के बाद परिजनों में हड़कंप पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू की, परिजनों ने लगाया सहयोग न करने का आरोप चोपन, हिंदुस्तान संवाद। जुगैल क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीया किशोरी का अपहरण हो गया। उसकी मां की तहरीर पर रविवार को आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। उधर, परिजनों का आरोप है कि पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। पीड़िता की मां ने तहरीर में बताया कि उसकी 16 वर्षीया बेटी 21 दिसंबर की रात घर में सो रही थी। अगले दिन वह लापता हो गई। उन्होंने नाते-रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की गई। छह दिन बाद भी उसका सुराग नहीं मिला। आरोप लगाया कि गांव निवासी शिवा ने उसका अपहरण कर लिया। तहरीर के मुताबिक किशोरी के लापता होने की सूचना डायल 112 औ...