मेरठ, मई 22 -- लिसाड़ी गेट क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला की एसएसपी से शिकायत की है। आरोप लगाया है कि पड़ोसी महिला अपने घर में सेक्स रैकेट चलाती है। एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। समर गार्डन की रहने वाली महिला बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। महिला ने बताया कि उसका पति विदेश में नौकरी करता है। आरोप लगाया कि उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला अपने घर में सेक्स रैकेट चलाती है। जिसके चलते उक्त महिला के घर पर असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है। आरोप है कि महिला के घर पर आने वाला एक युवक अक्सर पीड़िता की बेटी के साथ छेड़छाड़ करता है। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के घर हमला बोल दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि थाना पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। एसएसपी ने मामले में जांच औ...