उन्नाव, दिसम्बर 21 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के कानखेड़ा गांव में शनिवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर के पीछे बनी पक्की दीवार में सेंध लगाकर कमरे के अंदर घुस गए और अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर करीब 15 हजार रुपये की नकदी समेत लगभग दो लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। कानखेड़ा गांव निवासी मंशाराम पुत्र चुन्नीलाल के अनुसार शनिवार रात अज्ञात चोरों ने उनके घर में पीछे से सेंध लगाई। इसके बाद कमरे में रखे बक्से और अलमारी का ताला तोड़कर नकदी और कीमती आभूषण चोरी कर लिए। रविवार सुबह जब परिजन जागे तो घर का सामान बिखरा देख घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और जांच शुरू की। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थान...