पूर्णिया, फरवरी 12 -- केनगर, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र के काझा पंचायत स्थित काझा बनियापट्टी गांव में सोमवार की देर रात फूस-छपरैल की घर में सेंधमारी कर नकद एवं जेवरात की चोरी कर ली गई। पीड़ित गृहस्वामी किशनदेव यादव का पुत्र अनमोल यादव ने केनगर थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उसने पुलिस को बताया है कि सोमवार की रात करीब 10 बजे सभी घरवाले खाना खाकर सो गए। मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे सोकर उठे तो देखा की घर में रखा बक्सा टूटा हुआ था। जमीन रजिस्ट्री के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये समेत 2 लाख रुपये के जेवरात, कपड़े और अन्य कीमती सामान गायब था। प्रभारी थानाध्यक्ष आर्य पृथ्वी नायडू ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...