देवघर, जुलाई 26 -- सारठ । सारठ थानांतर्गत पथरड्डा ओपी क्षेत्र के समलापुर गांव निवासी रूबी मरांडी के घर में गुरुवार रात चोरों ने सेंधमारी कर नकदी, जेवरात समेत हजारों की चोरी कर ली। इस बाबत पीड़ित रूबी मरांडी ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। जिक्र किया है कि गुरुवार रात अपने कमरे में सो गयी थी, सुबह चार बजे उठकर देखा कि एक कमरा अंदर से बंद था व दीवार में सुराख बना था व अंदर रखा आलमीरा व बक्सा टूटा था और सारा सामान इधर-उधर बिखरा मिला। आलमीरा में घर बनाने केलिए रखा 55 हजार रुपए, लगभग 19 भर चांदी के जेवर , कांसा का बरतन, जमीन व बेटे धीरज मरांडी के मैट्रिक व इंटर के कागजात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...