जमुई, जुलाई 24 -- जमुई । निज संवाददाता शहर के कल्याणपुर स्थित घर में सीढ़ी बनाने के दौरान मंगलवार की रात अपनी पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई नंदलाल तांती ने बड़े भाई अरुण तांती को ईंट से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई। उसके बाद अरुण तांती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया गया। घायल अरुण तांती ने बताया कि वह अपने घर में सीढ़ी बना रहे थे। इसी दौरान छोटा भाई नंदलाल तांती अपनी पत्नी के साथ आया और सारे ईट को इधर-उधर फेंकने लगा। सीढ़ी बनाने से मना कर दिया। जब उन्होंने सीढ़ी बनाने की बात कही तो छोटे भाई नंदलाल तांती द्वारा ईंट से मार कर घायल कर दिया। निजी जमीन पर सामान रखने से मना करने पर पड़ोसियों ने मां, पुत्र और पुत्री को मारकर किया घायल जमुई, निज संवाददाता टाउन थ...